Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इंदिरा कॉलोनी निवासी राहुल तायड़े ने रविवार शाम अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, युवक और घरवालों को धमकी भरे कॉल आ रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर की थी. रविवार शाम को जब सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के मद्देनजर थाने से परिजनों को फोन पहुंचा, तब तक धमकियों से परेशान युवक आत्महत्या जैसा कदम उठा चुका था.
मृतक के घरवालों का कहना है कि राहुल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसे बार-बार धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह आहत था. कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले में समय पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया. सोमवार मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है.
घर से बाहर निकलने पर मारने की धमकी
मृतक के मामा के बेटे अश्विन नाइके ने बताया कि चार दिन से राहुल को कुछ युवक धमकियां दे रहे थे. धमकियां क्यों दी जा रही थीं, यह घरवालों को भी नहीं पता है. लेकिन, कुछ लोग लगातार धमकी देकर कह रहे थे कि कब तक घर में छिपा रहेगा, कभी तो बाहर निकलेगा. यह बात उसने घरवालों को बताई थी और पुलिस के अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की थी.
रविवार को जब सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए थाने से फोन आया तो राहुल की मां थाने जाने के लिए उसे बुलाने कमरे में गई. उस समय मां ने अपने बेटे को फांसी पर लटका देखा तो गश खाकर गिर पड़ी. परिजन ने राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित किया गया.
कॉल डिटेल के आधार पर हो रही जांच
फिलहाल पुलिस मृतक युवक की शिकायत और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में कब तक वो अनजाने धमकी देने वाले गिरफ्त में आते हैं. सवाल यह है कि अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो शायद युवक की जान बच जाती.
यह भी पढ़ें: Bhind News: दबंगई दिखाने कि लिए हुई हर्ष फायरिंग ने शादी में मचाया हड़कंप, दुल्हन के भाई को लगी गोली