MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इन दिनों वन अतिक्रमणकारियों का खूब आतंक है. अतिक्रमणकारियों ने गुरुवार रात नेपानगर थाने (Nepanagar Police Station) पर हमला कर पथराव किया. जिसके बाद वह पुलिस गिरफ्तार से अपने तीन साथियों को थाने से छुड़ाकर ले गए. इस हमले में पुलिस के 3 जवान भी घायल हो गए. वहीं थाने में तोड़फोड़ भी हुई है. बताया जा रहा है कि 60 से अधिक की संख्या में अतिक्रमणकारी थाने पहुंचे थे, जिन्होंने पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने साथियों को छुड़ाया और लेकर चले गए.


जेल से फरार हुए आरोपियों में एक इनामी बदमाश भी शामिल है, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अतिक्रमणकारियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद यह घटना घटी है. माना जा रहा है कि इसमें भी आत्मसमर्पण करने वाले लोग शामिल हैं. 



32 हजार का इनामी बदमाश भी फरार


दरअसल, बुरहानपुर जिले में इन दिनों पुलिस प्रशासन, वन विभाग और अतिक्रमणकारियों के बीच घमासान युद्ध छिड़ा हुआ है. कभी पुलिस कार्रवाई कर अतिक्रमणकारियों को पकड़कर लाती है तो कभी अतिक्रमणकारी पुलिस थानों और वन चौकियों पर हमला कर इनकी गिरफ्त से अपने साथियों को छुड़ा कर ले जाते हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. इसी के चलते गुरुवार देर रात नेपानगर थाने पर 60 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने हमला कर अपने तीन साथियों को छुड़ा लिया. जिसमे पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया मुख्य सरगना नवाडी पटेल मदन और कल गिरफ्तार हुआ लूट और 32 हजार का इनामी बदमाश हेमा साथ ही एक अन्य शामिल है.




तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल


अतिक्रमणकारियों द्वारा थाने पर किए गए हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं नक्सलवाद की बात से अभी भी पुलिस द्वारा इनकार किया जा रहा है. जबकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देना यह नक्सलवाद को इंगित करता है. किन्तु पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. इधर पुलिस और जिला प्रशासन का इन लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है.




सीसीटीवी में कैद हुए हमलावरो के चेहरे 


बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोहरा ने बताया कि देर रात कुछ लोगों ने थाने पर आकर अपने साथियों को छुड़ा लिया जिसमें फॉरेस्ट विभाग की बंदूक लूट का आरोपी हेमा भी शामिल है. थाने पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए. हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्दी ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. एसपी राहुल कुमार ने बताया कि थाने पर मौजूद 3 लोगों को चोटे आई हैं जिन का इलाज किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि जो लोग थाने पर आरोपियों को छुड़ाने पहुंचे थे उन सभी के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. उनमें देखा जा रहा है कि क्या उनमें वह लोग भी शामिल हैं. जिन्होंने पहले आत्मसमर्पण किया था. ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:- सिंधिया, पायलट पर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी? कांग्रेस के सीएम फेस पर दिया ऐसा जवाब