दिल्ली-गुजरात की घटना के बाद एक्शन मोड में बुरहानपुर SDM, जांच के बाद सील किए गए मॉल और शोरूम
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में निगम और राजस्व की टीम कार्रवाई करती दिखी. यहां शहर के मॉल और शोरूम का निरीक्षण किया गया और किसी भी तरह की कमी मिलने पर उन्हें सील भी किया गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. दिल्ली और गुजरात में हुई आगजनी के घटना से सीख लेकर बुरहानपुर नगर निगम और राजस्व की टीम एक्शन मोड में है. टीम ने पूरे शहर के मॉल और शोरूम का निरीक्षण कर लापरवाही मिलने पर उन्हें सील कर दिया जा रहा है.
बुरहानपुर जिले में निगम और राजस्व की टीम ने लगातार दूसरे दिन संयुक्त रूप से कार्रवाई करती दिखी. यहां शहर के मॉल और शोरूम का सघन निरीक्षण किया गया और किसी भी तरह की कमी मिलने पर उन्हें सील भी किया गया. बुरहानपुर के पाकीजा, ओम मॉल सहित प्रियंका बैंगल्स और प्रियंका होजरी पर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. इन मॉल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
दरअसल, दिल्ली और गुजरात में हुई आगजनी की घटना के बाद बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक का शहर के सबसे बड़े पाकीजा, ओम मॉल पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है. एसडीएम और निगम की टीम ने संयुक्त रूप से मॉल का निरीक्षण किया, जंहा कई खामियां पाई गई. इसके बाद एसडीम ने मॉल मैनेजर को फटकार भी लगाई.
तीन दिन के लिए मॉल सील
जांच में पाया गया कि पाकीजा में बिल्डिंग परमिशन ऑफ लाइन मिली. वहीं फायर की अनुमति भी नहीं मिली. साथ ही पीछे अतिक्रमण भी पाया गया है. लिफ्ट के सुरक्षा मापदंड में भी कमियां पाई गई है, जिसके चलते एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने तीन दिन के लिए पूरे मॉल को सील कर दिया है.
एसडीएम ने हिदायत दी है कि जब तक सभी खामियों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक मॉल को बंद रखा जाएगा. इसके साथ ओम मॉल और प्रियंका बैंगल्स और प्रियंका होजरी पर भी एसडीएम ने कार्रवाई की है. यंहा भी कई खामियां पाई गई हैं और ओम मॉल की तो बिल्डिंग परमिशन ही नहीं मिली,जिसके चलते इन सभी को बंद कर दिया गया.