Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर बुरहानपुर SP के नाम का फर्जी अकाउंट, लोगों से मांगे गए हजारों रुपये, एक्शन में पुलिस
Burhanpur SP Fake Account: मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों ने एसपी का एक फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने की कोशिश की. एसपी ने तत्काल मामले पर संज्ञान लिया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
![Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर बुरहानपुर SP के नाम का फर्जी अकाउंट, लोगों से मांगे गए हजारों रुपये, एक्शन में पुलिस Burhanpur SP Victim of Cyber Crime Fake Instagram Account Created Accused asking 14 thousand rupees ANN Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर बुरहानपुर SP के नाम का फर्जी अकाउंट, लोगों से मांगे गए हजारों रुपये, एक्शन में पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/6d9b45008c051f797d958494b4becf9b1682343417988658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyber Crime with Burhanpur SP: साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब पुलिस के आला अधिकारियों के नाम की मिलती-जुलती सोशल मीडिया आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है. जहां बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक साइबर अपराधी ने ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते बात पता चल गई. जिसके चलते युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गया.
हालचाल जानने के बाद मांगे रुपये
शिकायतकर्ता मनोज गावंदे ने बताया कि शनिवार रात में बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नाम से इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जब मैंने वह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो उसके बाद मुझसे चैट में बात करते हुए हालचाल जाने. इसके बाद हैकर ने मुझसे कहा कि आप फ़ोन पे या गूगल पे यूज करते हैं. मैंने हां कहा तो उन्होंने कहा कि मुझे 14 हजार की जरूरत है.
आप मुझे फोन पे कर दीजिए. इतने में ही मुझे समझ में आ गया कि कोई फ्रॉड व्यक्ति इस तरह की हरकत कर रहा है. मैंने कहा मेरे पास इतना पैसा नहीं है तो उसने कहा कि जितना हो उतना ही डाल दो. मैंने चैट के स्क्रीनशॉट लेकर एसपी सर को भेजें और उनसे फोन पर बात भी की. उन्होंने बताया कि कोई फर्जी अकाउंट है जो तरह की हरकत कर रहा है. मैने इस बात की शिकायत पुलिस से की है.
एसपी ने की लोगों से अपील
इस मामले में बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मेरी जानकारी में आया है कि कोई व्यक्ति मेरे नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है. मैंने तत्काल उस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया है और अपने से जुड़े लोगों को सूचना भी दे दी कि कोई फ्रॉड व्यक्ति इस तरह की हरकत कर रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार कोई पैसों की डिमांड करता है तो पैसों ना दें और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए.
यह भी पढ़ें: IPL Betting: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चल रहा था IPLका सट्टा, पुलिस ने कइयों की धड़पकड़, 55 लाख का सामान बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)