Jabalpur News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है.यहां एक बस के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचलने के बाद यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल दी.एक्सीडेंट के बाद बस को दौड़ा देने के कारण उसके नीचे फंसी मोटर सायकिलों में आग लग गई थी.दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.


मध्य प्रदेश में कहां हुई यह दुर्घटना


मध्य प्रदेश के सतना जिले में बस हादसे का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.नगर निगम से अनुबंधित सूत्र सेवा बस के चालक की लापरवाही ने बाइक सवार दो युवकों रौंद डाला.इसके बाद चपेट में आई बाइक को 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया.इससे बाइक में आग लग गई.आग की लपटों में घिरी बाइक लेकर चालक ने यात्रियों से भरी बस को जोखिम उठाकर दौड़ा दिया.यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की दोपहर का है. इसका वीडियो एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था.






रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार शाम को तकरीबन पांच बजे बाइक सवार सागर पुत्र रामाश्रय कोल (20 वर्ष) और प्रद्युम्न कोल पुत्र जुगलकिशोर कोल ₹20 वर्ष), निवासी जोधी, थाना चोरहटा, जिला रीवा रिश्तेदारी में जा रहे थे.इसी दौरान लगभग पांच बजे कोरिगवां मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सतना से रीवा की तरफ जा रही सूत्र सेवा की बस क्रमांक एमपी 17 पी 2811 के ड्राइवर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.बाइक समेत दोनों युवक उछल कर दूर जा गिरे.इस हादसे में सागर की घटनास्थल पर मौत हो गई तो प्रद्युम्न बुरी तरह घायल हो गया है.वहीं, बाइक में भी आग लग गई थी.


फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग


दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के बाद घायल को अस्पताल भेज दिया.घटनास्थल से भागी बस और ड्राइवर की तलाश में टीम को रीवा रवाना कर दिया गया.हादसे के चलते हाइवे के एक तरफ काफी देर तक यातायात ठप रहा.युवकों के पास मिले मोबाइल फोन से शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी गई.वही,इस हादसे के बाद घटना स्थल पर तनाव की स्थित निर्मित हो गई थी. हालांकि,मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस ने हालात काबू में कर बस जब्त कर लिया.बाद में बस चालक को भी हिरासत में ले लिया गया.


ये भी पढ़ें


Railway News: जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन अब 3 जुलाई तक चलेगी, इस हमसफर एक्सप्रेस का रास्ता बदला