Ratlam Bus Accident: रतलाम के ग्राम रिचा चांदा फोरलेन हाइवे पर देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जहां इंदौर से जयपुर जा रही एक तेज़ रफ़्तार वीडियोकोच बस असंतुलित होकर पलट गई. जिसमे करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जबकि इस घटना में एक चार माह के बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बस पलट जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत करने के साथ ही आसपास के लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला, और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जावरा के सिविल अस्पताल भेजा. जहाँ डॉक्टरों ने घायलों को गम्भीर अवस्था में देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

गंभीर अवस्था में घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
वहीं डॉक्टर दीपक पाड़लीया ने बताया कि रविवार देर रात बस दुर्घटना के करीब 40 से ज्यादा घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जावरा अस्पताल भेजा गया था, जिसमे सभी का इलाज चल रहा हैं, कुछ लोगों को गम्भीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.  वहीं एसडीएम हिमांशु प्रजापति भी जावरा अस्पताल पंहुचे और सभी घायलों से उनका हाल जाना.


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान- नर्मदा तट के किसान अपने खेतों में लगाएं फलदार पेड़





खिड़की तोड़कर यात्रीयों को निकाला गया बाहर
एसडीएम ने बताया कि फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं. इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई हैं. बस इंदौर से जोधपुर (राजस्थान) जा रही थी. देर रात जावरा के रिचा चांदा के पास फोरलेन हाईवे पर बस पलटी खा गई जिसमें यह बड़ी हादसा हो गया. बता दे कि बस दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सहित 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं और बस की खिड़की के जरिए घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश की 196 बेटियां आज जाएंगी वाघा बार्डर, 'मां तुझे प्रणाम योजना' के तहत CM शिवराज करेंगे रवाना