Road Accident in MP: इंदौर से राजकोट जा रही है बस पलटने से हादसा, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 25 लोग घायल
MP News: बस में उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने आए कुछ तीर्थयात्री सवार थे. हादसे की खबर पाकर उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे.
Raod Accident in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीती रात इंदौर से राजकोट जा रही एक तेज रफ्तार बस पलट गई और पुलिया से नीचे गिर गई. इस हादसे में बस में बैठे 25 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा रात करीब 11 बजे मुल्लापुर और भूखी माता के बीच हुआ.कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
कहां से कहां जा रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक बस इंदौर से उज्जैन होते हुए राजकोट जा रही थी. इस दौरान वीडियो कोच बस तेज रफ्तार से चलते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इनमें से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा इतना भयानक था कि बस का इंजन टूट कर सड़क पर जा गिरा.
बस में उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने आए कुछ तीर्थयात्री सवार थे.इस हादसे की जानकारी मिलते ही उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल यात्रियों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए.
कहां हुआ है यह हादसा
महाकाल थाने के मुताबिक घटना शनिवार रात 11 बजे के करीब की है.सूचना मिली कि भूखी माता से मुल्लापुर बाईपास पर एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से गिर गई है. इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बस इंदौर से उज्जैन होकर राजकोट के लिए रवाना हुई थी.उज्जैन के देवास गेट पर बस रात को पहुंची थी. यहां से अन्य यात्री भी बस में सवार हुए थे. इसके बाद बस राजकोट के लिए रवाना हुई थी. चिंतामन ब्रिज उतरने के बाद बस भूखीमाता बायपास के पास यह तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर अंधे मोड़ के कारण पलट गई.
ये भी पढ़ें