Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने को लेकर विपक्ष इसे चुनाव से जोड़ते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इसे लाकर दूसरे मुद्दों से आम नागरिकों का ध्यान भटकाने की कोशिश की गई है. वहीं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "इतनी देरी क्यों की गई? और अगर देरी की थी तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी?
उन्होंने आगे कहा, "संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार है. मेरे मत में ये(CAA) भारतीय संविधान के खिलाफ है." बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इनका मकसद हर मुद्दे को सिर्फ हिंदू-मुसलमान में बांटना होता है.
ये गारंटी के पूरा होने की गारंटी- शिवराज सिंह चौहान
वहीं सीएए लागू होने को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें
CAA Rules: देश में CAA लागू होने पर सामने आई शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?