MP News: एबीपी न्यूज की खबर के बाद चला स्कूल बसों के खिलाफ अभियान, परिवहन विभाग ने की है यह कार्रवाई
MP News : आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि उज्जैन शहर में 60 बसों की चेकिंग की गई. इनमें से कई बसों में नियमों का पालन नहीं होना पाया गया. इस मामले में दो निजी विद्यालय की बसों पर कार्रवाई की गई है.
MP News: एबीपी न्यूज (ABP News) पर स्कूली बसों (School Buses) को लेकर दिखाई गई खबर के बाद परिवहन विभाग (Transport Department) और यातायात पुलिस (Traffic Police) ने बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग ने कुछ बसों के फिटनेस तक निरस्त कर दिए हैं. यह अभियान सतत जारी रहेगा.
कहां चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
एबीपी न्यूज़ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही का मामला प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उज्जैन संभाग के अलग-अलग शहरों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग अभियान में बड़ी चूक सामने आ रही है. स्कूल बसों को लेकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि उज्जैन शहर में 60 बसों की चेकिंग की गई. इनमें से कई बसों में नियमों का पालन नहीं होना पाया गया. इस मामले में दो निजी विद्यालय की बसों पर कार्रवाई की गई है. इनमें से एक स्कूल की दो बसों का फिटनेस निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ बसों को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है.
न्यायालय की गाइड लाइन का पालन नहीं- डीएसपी
डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि माननीय न्यायालय ने स्कूल बसों को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है उसका पालन कराया जा रहा है. बसों में महिला कंडक्टर, कैमरे सहित आवश्यक सुविधाएं होना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है. सूबेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कुछ बसों पर चालान की कार्रवाई भी की गई है.
देवास में भी अल्टीमेटम
देवास में भी जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने स्कूल बसों का नियम अनुसार संचालन को लेकर अल्टीमेटम दिया है. अधिकारियों के मुताबिक यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो आगे कार्रवाई सुनिश्चित है. स्कूल बसों के साथ साथ बच्चों को ले जाने वाले अन्य वाहनों में भी ओवर लोडिंग होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें
Carrier News: एमपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा शुरू, इंदौर शहर में बनाए गए हैं इतने परीक्षा केंद्र
रांची में महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्म पर पालेंगे 'कड़कनाथ' मुर्गे, झाबुआ से भेजे गए 2 हजार चूजे