MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 संसदीय सीटों पर चुनाव होना है. दूसरे चरण का 26 अप्रैल को मतदान होगा. वोटिंग के लिए अब महज तीन दिन का समय बचा है.


दूसरे चरण की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीटों पर कल बुधवार की शाम 6 बजे प्रचार अभियान थम जायेगा. एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. आज (23 अप्रैल) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैक टू बैक दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. 


जेपी नड्डा ने की बैक टू बैक चुनावी सभाएं


खजुराहो में जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के लिए वोट मांगे. रीवा में भी जेपी नड्डा ने चुनाव सभा को संबोधित किया. बता दें कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की गई थी. अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित थी. मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.


मतदान वाली सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल शामिल है. तीसरे चरण की संसदीय सीटों पर नामांकन जमा करने के लिए 19 अप्रैल अंतिम तारीख थी. चौथे और अंतिम चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान कराया जायेगा. मतदान वाली सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा शामिल है. अंतिम चरण के लिए प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. 


दूसरे चरण के लिए कल थमेगा चुनावी शोर


चुनाव प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण की छह सीटों पर दमखम लगा दिया है. ताबड़तोड़ चुनावी सभा, नुक्कड़, चौपाल आयोजित किए गए. नर्मदापुरम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिपरिया पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया था. 


'राहुल और प्रियंका गांधी राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए', BJP के सवाल का कांग्रेस ने दिया जवाब