Campus Placement Drive: उज्जैन में आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मक्सी रोड स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 2 फरवरी को जेसीबी इंडिया लिमिटेड जयपुर की कंपनी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पर आ रही है. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई से विभिन्न ट्रेड किए हुए योग्य अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे.


शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. विभिन्न ट्रेडों जैसे फिटर, मशीन मिस्त्री, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, रेफ्रीजेरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टूल एंड डाई मैकेनिक के लिये महिला एवं पुरूष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. पद का नाम जेसीबी टेक्नीकल ट्रेनी रहेगा. खाली पदों की संख्या 100 है. इस पद के लिये वेतन प्रतिमाह 16970 रुपये होगा.


ITI अभ्यर्थियों के लिए जरुरी योग्यता 
इच्छुक अभ्यर्थी का इंडस्ट्री में अनुभव न्यूनतम एक वर्ष का होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष अनिवार्य है. शैक्षणिक अर्हता आईटीआई उत्तीर्ण, ईटीआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत और 10वीं में 50 प्रतिशत अंक होना शर्त है. उक्त पद के लिये केवल मप्र में स्थित शासकीय आईटीआई से आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार ही पात्र होंगे.


कोरोना के चलते रोजगार पर जोर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते रोजगार को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा है. जेसीबी इंडिया लिमिटेड की तरफ से 100 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार योग्य होकर शेष बचता है तो उसके लिए अलग से प्रयास किए जाएंगे. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होकर दावेदारी कर सकता है.


CM ममता बनर्जी ने गवर्नर Jagdeep Dhankhar को Twitter पर किया ब्लॉक, लगाए ये आरोप


Budget 2022: सेना ने सरकार को सौंपी 'विशलिस्ट', पाक-चीन से सीमा विवाद के बीच कितना बढ़ेगा बजट?