Indore Students Protest : इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन और पीएससी के अभ्यर्थियों ने एमपीपीएससी (MPPSC) कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने 10 महीनों से रूके हुए रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की मांग करते हुए धरना भी दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी संबंधित अधिकारियों को सौंपा.


परीक्षा के 10 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्ट
दरअसल, शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर सड़क पर धरने पर बैठकरप्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि 2022 में पीएससी के अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी. 10 महीने बाद भी आज तक इसका रिजल्ट नहीं आया है. इस कारण वे काफी तनाव में हैं. रिजल्ट नहीं आने के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. इस दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा चरम पर था. अभ्यर्थियों ने उनका रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने की मांग की. 


नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने की शत-प्रतिशत रिजल्ट देने की मांग
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (नेयू) के छात्र नेता राधे जाट ने बताया कि आयुक्त से 7500 अभ्यर्थियों के रिजल्ट संवैधानिक तौर पर हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने की मांग की है. ऐसा रिजल्ट दिया जाए जिस पर कोर्ट में चैलेंज नहीं दिया जाए. साल 2019 में दिए गए रिजल्ट को बार-बार चैलेंज किया जा रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है.


Raisen News: मध्य प्रदेश में हड़पी जा रही आदिवासियों की जमीन, वीडिया वायरल होने से मचा हड़कंप


पीएससी और पटवारी की परीक्षाएं अलग-अलग कराने की मांग
उन्होंने कहा कि आयोग एक बहुत अच्छी संस्था है. एमपी पीएससी और व्यापम की परीक्षाएं, जो नजदीक आ रही हैं, उसको लेकर भी हमने एमपी पीएससी और पटवारी की परीक्षाएं अलग-अलग कराने की भी मांग की है, ताकि छात्रों को कोई तकलीफ न हो. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी ने उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर प्रदर्शन कर अपनी बात उच्च स्तर पर की रखी जाएगी.