मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्दनाक हादसा, अजमेर से जियारत कर लौट रहे 4 लोगों को टैंकर ने रौंदा
Ujjain Accident: अजमेर से धार्मिक नगरी उज्जैन लौट रही कार की टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. तीन घायल हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सुबह 5.30 बजे उज्जैन के पास नागदा में कार और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं. मृतक इंदौर के रहने वाले थे, जो अजमेर शरीफ दरगाह से जियारत कर लौट रहे थे, तभी बेड़वन्या गांव में हादसा हो गया.
कार में सवार थे आठ लोग
कार में कुल आठ लोग सवार थे जिनमें 4 की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं. कार में सवार एजाज नाम का व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है. एजाज ने कहा, "बुधवार (23 अक्टूबर) को हम सभी इंदौर से अजमेर के लिए निकले थे. शुक्रवार (25 अक्टूबर) सुबह लौटते वक्त एक पेट्रोल टैंकर और ट्रक हमारी गाड़ी के पीछे थे, लेकिन कुछ देर बाद टैंकर ने हमारी कार को ओवरटेक किया, इसी दौरान गाड़ी टैंकर से जा भिड़ी."
इंदौर के रहने वाले थे सभी
इस हादसे में समीर पुत्र हाजी हफीज खान निवासी झलारिया इंदौर, इमरान पुत्र इज्जत नूर निवासी कड़ावघाट इंदौर, अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी झलारिया इंदौर की मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय जुबेर पुत्र जाकिर निवासी इंदौर, समीर पुत्र रशीद निवासी सांवेर इंदौर और ओसमा पुत्र सिद्दीक निवासी सांवेर घायल हुए हैं.
डेढ़ महीने पहले पिता की हुई थी मौत
हादसे में इंदौर के निवासी आसिफ की भी मौत हुई है. इंदौर में आसिफ अपने बड़े भाई तौसीफ के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करता था. तौसीफ ने बताया कि आसिफ के दो बेटे है, जिसमें एक की उम्र 12 वर्ष तो दूसरे की 5 साल है. डेढ़ महीने पहले ही आसिफ के पिता की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: MP Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी ने एक-दो नहीं, विजयपुर से चार नामांकन किए दाखिल, जानें वजह