MP News: इंदौर में फिर आया लव जिहाद का मामला, शारीरिक शोषण के वीडियो से ब्लैकमेल करने की कोशिश
Indore News: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपोलो टावर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती से नाम बदलकर दोस्ती की ओर फिर शारीरिक शोषण कर युवती को अश्लील वीडियो बनाया.
![MP News: इंदौर में फिर आया लव जिहाद का मामला, शारीरिक शोषण के वीडियो से ब्लैकमेल करने की कोशिश Case of love jihad again in Indore madhya Pradesh, attempt to blackmail Police File FIR ANN MP News: इंदौर में फिर आया लव जिहाद का मामला, शारीरिक शोषण के वीडियो से ब्लैकमेल करने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/b24ac46ebaab357982577aed809773a11690888895464169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपोलो टावर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. पहले तो आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की और फिर शारीरिक शोषण कर युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांग रहा था. इससे परेशान होकर युवती अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का फैसला किया.उसके इस प्रयास को उसके परिवार ने रोक दिया. परिजन युवती को थाने लेकर पहुंचे. इसके बाद नाराज लोगों ने युवक को अपोलो टावर में ही पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया.थाने पहुंची युवती ने आरोपी जीशान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी जीशान खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
लड़की ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
यह मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. यहां अपोलो टावर में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली एक 19 साल की युवती को वहीं काम करने वाला एक मुस्लिम युवक लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. गुरुवार रात जब युवती ने अपने घर पर आरोपी से परेशान होकर आत्महत्या करने की नीयत से फांसी का फंदा लगाया तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.इसके बाद युवती अपने परिजनों व हिंदू संगठनों के लोगों को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
जीशान खान ने निशांत नाम बता कर दोस्ती की थी
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि अपोलो टावर में काम करने वाले आरोपी जीशान खान ने एक साल पहले उससे निशांत नाम बता कर दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने और आरोपी ने चोरी से युवती के अश्लील वीडियो बना लिए.इसके बाद आरोपी युवती को लगातार धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए परेशान करता आ रहा था. आरोपी युवती के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे एक लाख रुपये की मांग भी करने लगा. उसके बाद आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने अपने ही घर पर गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या करने का फैसला किया. जैसे ही परिजनों को जानकर लगी उन्होंने युवती को ऐसा करने से रोका. फिलहाल युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)