MP Election 2023: राजनगर से बीजेपी प्रत्याशी समेत 21 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज, अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले अरविंद पटेरिया?
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छतरपुर के राजनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 21 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
MP Election 2023 News: राजनगर से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया समेत 21 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. कल रात राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह (नाती राजा) के साथी सलमान की हत्या और अन्य साथियों पर हमले के मामले में 21 लोगों पर FIR खजुराहो थाने में दर्ज किया गया है. बता दें कि विक्रम सिंह ने इसके पहले आरोप लगाया था कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
पटेरिया के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) की गाड़ी चला रहे साथी की कार से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मृतक सलमान खान खजुराहो नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद था. यहां बताते चलें कि छतरपुर के राजनगर में शुक्रवार के तड़के चुनावी हिंसा में कांग्रेस पार्षद की मौत हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह नाती राजा ने रोते हुए बताया कि, 'मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं.अकोना गांव में शुक्रवार तड़के 4 बजे बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और इनके कार्यकर्ताओं ने सलमान को कार से कुचलकर मार डाला. मेरे ऊपर भी गाड़ी चढ़ाकर मार डालने का प्रयास किया गया."
विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि, "हमें जानकारी मिली थी कि टोरिया वाले रास्ते पर भाजपा कार्यकर्ता माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.हम वहां पहुंचे. मेरी गाड़ी सलमान खान ड्राइव कर
रहे थे.बीजेपी कार्यकर्ता देखते ही मुझे गालियां देने लगे. हम गाड़ी से नीचे उतरे. बहस के बीच मैं कुछ देर बाद गाड़ी में बैठ गया. सलमान नीचे ही थे, तभी भाजपाइयों ने अरविंद पटेरिया के कहने पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. मैं मदद के लिए उतरा तो मेरे ऊपर भी गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की."
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने कहा कि, "ये नशे में थे, इनकी गाड़ियां टकरा गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसका दोषी मुझे ठहरा रहे हैं. विक्रम सिंह गंदी राजनीति कर रहे हैं. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. मेरी प्रशासन से मांग है कि इसकी न्यायिक जांच हो.जो भी दोषी हो, उस पर सख्त कार्रवाई हो."
उधर घटना के बाद खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया था कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोपहर बाद खजुराहो थाना में राजनगर से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया समेत 21 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया.