MP Land Scam: आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में 17 पर केस दर्ज, छह पटवारी आरोपी बनाए गए
MP News: हरदा जिले के जामली दमामी ग्राम की नामांतरण पंजी में पटवारी और तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आदिवासियों की भूमि को गैर आदिवासियों के नाम से अंतरित कर दी गई.
Bhopal News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले हरदा में सरकारी दस्तावेज में पटवारी और तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आदिवासियों की जमीन सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना रसूखदारों के नाम कर दी गई. इस मामले में छह पटवारियों समेत 11 खरीदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा किसानों ने हरदा के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया है. जिन पर केस हुआ है, उनमें चार महिला किसान भी शामिल हैं.
कहां और कब का है मामला
आपको बता दें कि हरदा जिले के जामली दमामी ग्राम की नामांतरण पंजी में पटवारी और तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आदिवासियों की भूमि को गैर आदिवासियों के नाम से अंतरित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी.इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ऋषि गर्ग ने चार सदस्यीय जांच दल गठन किया था.
इस जांच दल में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम महेश बमन्हा, हंडिया के तहसीलदार और अपर कलेक्टर के रीडर शामिल थे. जांच दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर छह पटवारी निलंबित किए गए. छह पटवारियों सहित 17 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. सभी छह पटवारियों के विरूद्ध विभागीय जांच भी कायम की गई है. बता दें कि इस मामले में कुल 36.259 हेक्टेयर भूमि के राजस्व अभिलेख में हेराफेरी की गई है.
हेराफेरी करने वाले पटवारी
दस्तावेजों में हेराफेरी करने और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की शिकायतों की जांच के बाद पटवारी दीपिका मर्सकोले, कपिल प्रधान, दीपक राजपूत, जयंत जगैत, आशीष मालवीय और हरिराम कुमरे को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए थे. एक अन्य पटवारी प्रदीप परस्ते जिला अनूपपुर में पदस्थ है. उसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर अनूपपुर को लिखा गया है. इन सभी छह पटवारियों कपिल प्रधान, दीपक राजपूत, जयंत जगैत, आशीष मालवीय, हरिराम कुमरे और प्रदीप परस्ते के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
हेराफेरी में चार महिला किसान भी
शासकीय राजस्व दस्तावेजों में हेराफेरी में जिन 11 किसानों के नाम भूमि अवैध तरीके से ट्रांसफर की गई है. उन सभी 11 किसानों में राजेश बिश्नोई, लोकेश बिश्नोई, विद्याबाई पति शांतिलाल बिश्नोई, बृजमोहन बिश्नोई, राधिका बिश्नोई, अकलेश बिश्नोई, लीला बाई बिश्नोई, लक्की बिश्नोई, विद्या पति रविंद्र बिश्नोई, भगतराम बिश्नोई शामल हैं.इन सभी के विरूद्ध भी सिविल लाइन हरदा थाने में हंडिया तहसीलदार महेन्द्र चौहान द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें