Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई ने अपने ही सीबीआई इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाए हैं. खास बात यह है कि सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज पर मप्र के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी है.
तलाशी में मिले 7 लाख से ज्यादा रुपये
बता दें सीबीआई टीम ने रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के घर पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. घर की तलाशी लेने पर 7 लाख 88 हजार रुपये नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं. सीबीआई इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के मामले में सीबीआई ने भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमेन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया है.
29 मई तक मिली रिमांड
सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को 29 मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला?
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला सामने आया था. जांच में पता चला था कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल ने ऐसे कॉलेज को भी मान्यता दे रखी है जो केवल कागजों पर चल रहे हैं. कई ऐसे कॉलेज भी रजिस्टर्ड थे जो किराए के एक कमरे में संचालित किए जा रहा थे. कई नर्सिंग कॉलेज तो किसी अस्पताल से एफिलिएटेड भी नहीं थे.
वहीं, यह बात भी सामने आई थी कि मध्य प्रदेश के 800 कॉलेज में करीब 600 फैकल्टी मेंबर्स फेक हैं. हजारों की संख्या में फैकल्टी सिर्फ ऑन पेपर रजिस्टर्ड है. नर्सिंग काउंसिल ने इनका माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन किया है.
यह भी पढ़ें: MP News: न सड़क, न पानी और न ही बिजली, ऐसी है आदिवासी इलाके उतानी पाठ गांव की कहानी, ग्रामीणों ने बयां किया दर्द