MP News: बीते कई दिनों से देश के अंदर केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई के नतीजों का इंतजार 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के द्वारा किया जा रहा था. इसके अंतर्गत आज 12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन मेरिट सूची में टॉप 10 के अंदर मध्य प्रदेश का कोई स्थान नहीं है. यदि मध्य प्रदेश के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो देश के औसत रिजल्ट से मध्य प्रदेश पिछड़ गया है. जारी सीबीएसई के रिजल्ट में मध्य प्रदेश का औसत लगभग 90.74% के आसपास रहा है. यदि मेरिट सूची का आकलन किया जाए तो मध्य प्रदेश का औसत 11 नंबर पर आता है. 


सीबीएसई रिजल्ट में केरल टॉप पर रहा


सीबीएसई की सूची में केरल का प्रदर्शन सबसे टॉप पर रहा है. जिसके लगभग 98.83% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं पूरे देश के अंदर औसत रिजल्ट लगभग 92.71% के आसपास रहा है. इस साल केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई के अंतर्गत देशभर के लगभग 1444341 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें से लगभग 1330662 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं. कार्बेट काल के दौरान लगातार सिलेबस और ब्लूप्रिंट में परिवर्तन होता रहा जिसके चलते बच्चों में कई बार कन्फ्यूजन की स्थितियां भी पैदा हुई है. जिसके कारण इस बार एग्जाम में कुछ गिरावट देखी गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश का सीबीएससी रिजल्ट किस प्रकार से सुधरता है.


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश में 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई, जानिए डिटेल्स


Jabalpur News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बीजेपी खुश, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- हमारे लिए गर्व की बात