जबलपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने छात्रों को चौकाते हुए कक्षा 12वीं के परिणाम आज सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के घोषित कर दिए हैं. इस बार सीबीएसई में 12वीं के छात्रों के पास होने का प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है. यह पिछली साल की अपेक्षा 7 प्रतिशत कम है. बात करें भोपाल रीजन के रिजल्ट की तो यह 90.74 प्रतिशत है. यहां भी लड़कियां अव्वल रहीं हैं. मध्य प्रदेश से 50 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.


फिर लड़कियों ने मारी बाजी


खास बात ये रही कि इस भी बार लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.12वीं में तकरीबन 94.54 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.जबलपुर शहर में भी 12वीं सीबीएसई में सफल विद्यार्थी जश्न मनाने में जुट गए हैं. डीपीएस में कामर्स संकाय की छात्रा इंजला खान को 98.6 प्रतिशत अंक और अंक गणित विज्ञान संकाय की मेघल पटेल को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. 


पिछले साल कोरोना के चलते आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार किया गया था.जिसमें देश भर में 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. इसमें 99.67 प्रतिशत छात्राएं और 99.13 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.


सीबीएसई ने कितने चरण में ली परीक्षा


यहां बता दें कि इस सीबीएसई द्वारा 12 वीं की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी,जिसमें 14 लाख से अधिक बच्चे सम्मिलित हुए थे.इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी. वहीं सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था. सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म-2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है, जबकि टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल सुबह अचानक 12वीं के नतीजे ऑनलाइन घोषित करने बच्चे और उनके अभिभावक परिणाम जानने के लिए बेकरार हो गए.बार-बार साइट भी क्रेश हो रही थी.सीबीएसई द्वारा डिजी लॉकर पर भी रिजल्ट का लिंक एक्टीवेट किया गया है. 


कैसा रहा था 2021 का रिजल्ट


कोरोनाकाल के बाद आए 2021 के 12वीं के रिजल्ट में 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.99.67 प्रतिशत छात्राएं और 99.13 प्रतिशत छात्र सफल हुए .इसमें आंतरिक मूल्याकन को आधार बनाकर रिजल्ट निकाला गया है.देशभर में 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग से खुश है बीजेपी, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- हमारे लिए गर्व की बात


Bhopal News: मध्य प्रदेश में पशुओं की देखभाल के लिए रखी जाएंगी 'पशु सखियां', इलाज में भी करेंगी सहयोग