Bipin Rawat Death: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अपनी बेटी मधुलिका सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनकी सास जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. जनरल बिपिन रावत का ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में है. यहां से सुबह पांच बजे रवाना होकर उनकी सास श्रीमती ज्योति प्रभा सिंह पहले जबलपुर पहुंची और फिर यहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. उनके साथ परिवार के दो अन्य सदस्य कल्पना सिंह और कपिलध्वज सिंह भी दिल्ली गए है.
मध्य प्रदेश के दामाद थे जनरल रावत
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल विपिन रावत मध्यप्रदेश के शहडोल के दामाद थे. उनका विवाह 1985 में स्थानीय रियासत के कुंवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी मधुलिका सिंह से हुई थी. जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सिंह दोनों की सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश में दुखद निधन हो गया. जनरल रावत की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है. छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं .
पत्नी के भाई भोपाल से हुए रवाना
इस दुखद हादसे की खबर लगते ही शहडोल सहित सम्पूर्ण विंध्य अंचल में शोक व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि मधुलिका के भाई हर्षवर्धन भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए हैं. हर्षवर्धन के पास दिल्ली के आर्मी मुख्यालय से सूचना आई थी कि वे परिजनों को साथ लेकर दिल्ली पहुंचे.
शहडोल है ससुराल
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की ससुराल शहडोल जिले के सोहागपुर में है. उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रियासतदार कुंवर मृगेंद्र सिंह की मंझली बेटी थी. रीवा घराने से ताल्लुक रखने वाले मृगेंद्र सिंह की बेटी मधुलिका की शादी बिपिन रावत से 1985 में हुई थी. मधुलिका के पिता कांग्रेस से सोहागपुर से 1967 और 1972 में दो बार विधायक रहे. पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक जनरल रावत की पत्नी मधुलिका 2012 में अंतिम बाद शहडोल आई थीं.
जनरल विपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं. उन्होंने एक जनवरी 2020 को पहले सीडीएस का पदभार ग्रहण किया था. इससे पूर्व थलसेना अध्यक्ष थे. रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे. उनकी पत्नी मधुलिका सिंह सैनिकों के परिवार के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाली सेना की संस्था की अध्यक्ष थी.
ये भी पढ़ें