Bipin Rawat Helicopter Crash: कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. दोनों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की सोहागपुर रियासत की बेटी थीं. उनके पिता का नाम कुंवर मृगेंद्र सिंह था. जब ये घटना सामने आई उसके बाद उनके भाई यशवर्धन सिंह भोपाल से दिल्ली रवाए हो गए.
AWWA की अध्यक्ष थीं मधुलिका रावत
बिपिन रावत को 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ऑफ इंडिया चुना गया था. उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा देता आ रहा है. उनकी पत्नी मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष थीं. वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों की खुशहाली के लिए काम करती थीं. जानकारी के मुताबिक, मधुलिका रावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया हुआ था.
बिपिन रावत के परिवार को जानें
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं. इनमें से एक का नाम कृतिका रावत है. बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और वे लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे. उनकी मां उत्तरकाशी से विधायक रहे किशन सिंह परमार की बेटी थीं.
Ujjain News: उज्जैन में व्यापारियों का गुस्सा, 'विकास के नाम पर विध्वंस नहीं' वाले पोस्टर लगाए