IND vs NZ 2021: टीम इंडिया में आवेश खान और वेंकटेश अय्यर के चयन पर इंदौर में जश्न का माहौल है. लोग दोनों क्रिकेटरों के परिवारों को मुबारबाद दे रहे हैं. 24 वर्षीय आवेश खान इंदौर के बेहतरीन गेंदबाज जबकि 26 वर्षीय वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर हैं. दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम का हिस्सा मंगलवार को बनाया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह मिलने से इंदौर में हर तरफ खुशी है.


टीम इंडिया का हिस्सा बनने पर इंदौर में जश्न


सटीक यार्कर के लिए जाने जाने वाले आवेश खान के घर तो मंगलवार रात से ही जश्न का माहौल है. स्थानीय लोग और रिश्तेदार बड़ी संख्या में घर पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. दरअसल, IPL में 10 विकेट लेकर चयनकर्ताओं की नजर में आए आवेश खान से टीम इंडिया को उम्मीदें हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से उनका प्लेइंग 11 में खेला जाना तय माना जा रहा है. इंदौर में उनके प्रशसंक आज दोपहर ढोल धमाकों के साथ उनका स्वागत किया. 


आवेश और अय्यर से लोगों को काफी उम्मीद


 श्री नगर कांकड़ में रहने वाले आवेश खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनकी सफलता में 10 साल की मेहनत शामिल है. उन्होंने 12 नवंबर को जयपुर में टीम इंडिया से जुड़ने की जानकारी दी. इंदौर में उनके प्रशसंकों समेत परिजनों को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर देंगे. आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. पहला मैच 17 नवंबर को, दूसरा 19 और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा.


राजनाथ सिंह बोले- सीमाओं पर परिस्थितियां बेहद अस्थिर, सेनाएं 'शॉर्ट नोटिस' पर जवाबी कार्रवाई के लिए रहें तैयार


Uttar Pradesh News: ओपी राजभर ने कहा- अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो...