MP Crime News: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच की टीम ने लाखों रुपये का डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा की तस्करी आयल कंपनी के विज्ञापन की आड़ में मिनी ट्रक से हो रही थी. मिनी ट्रक का चालक फायरिंग के बाद फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया.


सीबीएन के अधिकारी रिंकेश मौर्य ने बताया कि जिले में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आयल कंपनी का प्रचार करने वाले मिनी ट्रक के जरिए मध्य प्रदेश से डोडा चूरा राजस्थान ले जाया जा रहा है.


सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने जाल बिछाकर मिनी ट्रक को पकड़ने की कोशिश की. कुचेरा बाईपास के पास मिनी ट्रक दिखाई दिया. रुकने का इशारा करने पर चालक ने मिनी ट्रक की स्पीड को तेज कर दी. दो-तीन किलोमीटर तक सीबीएन के अधिकारियों ने मिनी ट्रक का पीछा किया. आखिरकार मिनी ट्रक पर फायरिंग की गई. गोली लगने के बाद दो टायर फट गए. नागौर जिले में मिनी ट्रक के रुकने पर चालक को पकड़ लिया गया.


विज्ञापन की आड़ में मिनी ट्रक से डोडा चूरा की तस्करी


अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मौके पर मिनी ट्रक की तलाशी लेना संभव नहीं था. इसलिए सीबीएन कार्यालय लाकर मिनी ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कुल 103 प्लास्टिक बैग से 2026 किलो डोडा चूरा मिला. तस्करों ने डोडा चूरा को डिब्बे के नीचे छिपाया था. मिनी ट्रक चालक को खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीएन तस्कर गिरोह के और भी सदस्यों का पता कर रही है. 


सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, सूरत हादसे के पीड़ित परिजनों को मिलेगी चार लाख की आर्थिक मदद