Madhya Pradesh News: केंद्र सरकार (Central government) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित महाकाल लोक तक 209 करोड़ रुपये की दो किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है. यह जानकारी राज्य के एक मंत्री ने शुक्रवार को दी. मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रस्तावित रोपवे से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.


209 करोड़ रुपये की परियोजना
परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा, 209 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को लाभ होगा. महाकाल लोक के निर्माण के बाद शहर के प्रति लोगों का आकर्षण और बढ़ेगा. साथ ही रोपवे धार्मिक स्थल पर सार्वजनिक सुविधाओं की संख्या में इजाफा करेगा. उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और देश भर से बड़ी संख्या में भक्त नियमित रूप से शहर में आते हैं.


महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 856 करोड़ रुपये के महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की परियोजना की लागत 351 करोड़ रुपये है. वहीं 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकास करने की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है. इस कॉरिडोर के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह कॉरिडोर मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है.



यह भी पढ़ें: MP News: बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, बड़े ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट