Indore Crime News: 18 राज्यों में आतंक फैला चुका 'चादर गैंग' पहुंचा इंदौर, दुकान से 22 लाख की घड़ियां लेकर फरार
इंदौर में चादर गैंग ने दस्तक दे दी है. बीती रात चादर गैंग ने एक दुकान पर धावा बोलकर मिनटों में लाखों की बेशकीमती घड़ियों को पार कर दिया. चोरी की वारद घड़ी की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Indore Crime News: देश विदेश में बड़ी चोरियों को अंजाम देनवाला चादर गैंग अब इंदौर में भी सक्रिय हो गया है. बीती रात चादर गैंग ने एक दुकान पर धावा बोलकर मिनटों में लाखों की बेशकीमती घड़ियों को पार कर दिया. घटना मल्हार गंज थाना क्षेत्र की है. चादर गैंग की करतूत घड़ी की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकान के मालिक ने बताया सुबह 5 बजे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चादर गैंग के छह सदस्यों ने शटर उचकाकर दुकान से 22 लाख की घड़ियां लेकर फरार हो गए.
इंदौर में सक्रिय हुआ चादर गैंग
चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. अंतरराष्ट्रीय चादर गैंग ने अब इंदौर शहर में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. 18 राज्यों में आतंक फैला चुका चादर गैंग काफी शातिर है. कुछ ही मिनटों में बड़ी से बड़ी चोरी को अंजाम देकर गैंग के सदस्य रफूचक्कर हो जाते हैं. बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार चला रही है.
घड़ी दुकान पर किया हाथ साफ
पुलिस की कवायद का मकसद लोगों को सुरक्षा देना है. बावजूद इसके शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी कदम कदम पर पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. मल्हारगंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों की चोरी की घटना में शामिल होने की बात कह रही है. शातिर चादर गैंग ने 18 राज्यों में चोरी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है.
72 घंटे, 3 मर्डर: 'रॉकी भाई' बनने निकला था 18 साल का ये सीरियल किलर, जानिए और क्या था मकसद