Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में चेन स्नैचिंग गैंग का भांडाफोड़, पकड़ी गईं 7 महिलाएं
Bageshwar Dham Chain Snatching Gang: महाराष्ट्र से बागेश्वर धाम दर्शन करने आई महिला भक्त के साथ चेन छिनैती की वारदात घटी. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ किया.
Chain Snatching Gang in Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम में महिला चैन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. साथ ही, पुलिस ने इस गिरोह की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं दिल्ली, ग्वालियर और झांसी सहित अन्य जिलों से आती हैं. आरोपी महिलाओं ने गैंग बनाकर कई वारदातों को अंजाम दिया.
बागेश्वर धाम में लगातार हो रही इन वारदातों का खुलासा तब हुआ जब महाराष्ट्र से बागेश्वर धाम दर्शन करने आई महिला भक्त के साथ चैन स्नेचिंग की गई. बमीठा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ये बागेश्वर धाम में दिल्ली, ग्वालियर और झांसी सहित कई जगहों की महिलाओं का गैंग एक्टिव था. ये सब एक साथ मिलकर प्लान बनाते और फिर भक्तों की भीड़ में किसी को चुन कर उसके साथ छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे.
भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत केस
एसपी अगम जैन ने मामले की जांच कर इसका खुलासा किया और बताया कि बमीठा थाना पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
सेक्योरिटी के लिए लगाए गए 100 से ज्यादा CCTV
एमपी पुलिस की ओर से बयान में कहा गया है कि फिलहाल इस तरह तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने की कोशिश लगातार जारी है और इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के आसपास 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इन आरोपियों के किसी बड़े गिरोह में शामिल होने की आशंका जता रही है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने लॉन्च किया 'लोकपथ मोबाइल एप', अब महज 7 दिन में भर जाएंगे सड़क के गड्ढे