Chaitra Navratri 2022: कोरोना महामारी के 2 साल बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के सलकनपुर (Salkanpur) में मां बिजासन देवी धाम पर दर्शन करने लाखों की तादाद में श्रद्धालु आएंगे. नवरात्रि (Navratri) में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में बेहतर इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
डीएम ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए 350 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही मंदिर पर सीसीटी कैमरे की मदद से 24 घंटे निगरानी भी रखी जाएगी. इसके अलावा पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए गिए हैं.
लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप
वहीं प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा गया है. डीएम चंद्र मोहन ठाकुर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए पूरी व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ वालेंटियर्स से सहयोग लेने के भी निर्देश दिए हैं.
डीएम ने आंवली घाट का भी किया निरीक्षण
दूसरी तरफ कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने आंवली घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान आंवली घाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवली घाट पार्किंग स्थल, गोताखोर और पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, एसपी मयंक अवस्थी, बुधनी एसडीएम शैलेंद्र हिनोतियां एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा उपस्थित थे.
पीने के पानी की होगी पर्याप्त व्यवस्था
नवरात्रि में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे. सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी. वहीं मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. नवरात्रि में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा और एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रूप से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें-