Chaitra Navratri 2024 in Salkanpur: सलकनपुर वाली विजयासन माता अपने भक्तों को 21 घंटे दर्शन देंगी. नवरात्रि पर्व के पहले दिन मंगलवार (9 अप्रैल) को सुबह से श्रद्धालुओं के मंदिर जाने का सिलसिला बना हुआ है. प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुसार, पहाड़ी पर प्राइवेट वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि रोप-वे 15 घंटे चलेगा.
बता दें, आज मंगलवार (9 अप्रैल) से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है. सुबह से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचने लगे हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, नवरात्रि में नौ दिन तक माता का मंदिर 21 घंटे तक खुला रहेगा.
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि 9 दिन तक माता के पट तड़के सुबह 3 बजे से रात 12.30 बजे तक खुले रहेंगे. नवरात्रि में रोजाना मां विजयासन का दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर 5 पहर आरती होगी.
निजी वाहनों पर रोक
प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार सलकनपुर माता की पहाड़ी तक प्राइवेट वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर मंदिर पर निर्माण कार्य जारी है. ऊपर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
इसलिए प्राइवेट वाहनों के ऊपर मंदिर तक आवाजाही पर रोक लगाई गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त टैक्सी वाहन ही ऊपर जा सकेंगे, ऐसे करीब 100 वाहन अनुबंधित हैं.
यहां पर होगी पार्किंग व्यवस्था
नवरात्रि में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है. भोपाल, सीहोर, भैरुंदा से आने वाले वाहन पुलिस चौकी से पहले पार्क होंगे. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए प्रशासन ने पहले से ही पार्किंग व्यवस्था को तैयार कर लिया है.
इसी क्रम में नर्मदापुरम, बैतूल, पिपरिया से आने वाले वाहनों को बायपास के पास बने खेत, हेलीपेड में पार्क किया जाएगा. जबकि हरदा, सिवनी, मालवा, आंवली घाट से आने वाले वाहन भी वहीं एक खेत में पार्क होंगे.