Madhya Pradesh: सूर्य ग्रहण के बाद अब चंद्र ग्रहण भी मंगलवार को आ रहा है. यह चंद्र ग्रहण अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग असर डालेगा. खगोल शास्त्री के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्री भी चंद्र ग्रहण पर निगाह जमाए हुए हैं. पंडित अमर डिब्बा वाला ने बताया कि खगोलीय गणना और पंचांग के गणित के आधार पर नक्षत्र मेंखला की गणना से देखे तो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 8 नवंबर मंगलवार को ग्रस्त उदित खग्रास चंद्रग्रहण रहेगा. 


कार्तिक मास की पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण शुभ
खास बात यह भी है कि कार्तिक मास में आने वाले चंद्र ग्रहण का दिन भी मंगलवार है और पूर्ण सूर्य ग्रहण का भी दिन मंगलवार था. यह भी एक संयोग ही है. धर्म शास्त्रीय मान्यता के अनुसार देखें तो कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर ग्रहण का होना शुभकारी इसलिए बताया गया है, क्योंकि इस दौरान चंद्रमा के अंश बढ़ेंगे. ग्रहण के दौरान यदि अंश कला विकला की गणना से देखें तो चंद्रमा भरणी नक्षत्र तीसरे चरण तथा 22 अंश 28 कला पर अवस्थित रहेगा. वहीं राहु 18 अंश 51 कला भरणी नक्षत्र के दूसरे चरण में रहेगा. इस दृष्टि से यह ग्रहण श्रेणी में तो आएगा किंतु यह दुष्प्रभाव नहीं छोड़ेगा.


मेष राशि व भरणी नक्षत्र पर रहेगा चंद्र ग्रहण
यह चंद्रग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र पर रहेगा. मेष राशि का स्वामी मंगल है, वहीं भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र और उप स्वामी शनि और उप-उप स्वामी बुध रहेगा. इस दृष्टिकोण से मेष राशि वाले जातकों और भरणी नक्षत्र के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. साथ ही दक्षिण पूर्व दिशा के राष्ट्रों और राज्यों के लिए संभलने वाला समय भी है.


6 ग्रह रहेंगे ग्रहण की जद में
नवग्रहों में 6 ग्रहों का केंद्र योग और केंद्र संबंध और दृष्टि संबंध रहेगा. इन ग्रहों में क्रमशः चंद्र राहु का युति संबंध मेष राशि पर वहीं तुला राशि पर सूर्य, केतु, शुक्र, बुध चार ग्रह रहेंगे. इस दृष्टि से समसप्तक दृष्टि संबंध बनेगा. चूंकि, ग्रहण के समय मेष लग्न का प्रभाव रहेगा. इस दृष्टि से 6 ग्रह इस ग्रहण के जद में रहेंगे, जिसके प्रभाव अलग-अलग प्रकार से सामने आएंगे.


सूर्य व चंद्र ग्रहण दोनों ही मंगलवार को
भारतीय ज्योतिष शास्त्र में वार और ग्रहों के अधिपति व तिथि इनके भी संयुक्त होने का अलग ही प्रभाव दर्शाया गया है. मुख्यत: मंगल, शनि, रविवार को एक अलग श्रेणी में रखा गया है. इसी श्रेणी में आने वाले ग्रहों का प्रभाव भी अलग प्रकार का दर्शाया गया है. इस दृष्टि से कार्तिक में आने वाले दोनों ही ग्रहण मंगलवार को होने से यह एक अलग प्रकार का प्रभाव दिखाएगा.


राशियों पर चंद्र ग्रहण का असर



  • मेष- चंद्र ग्रहण मेष राशि पर है, इसलिए अधिक सोचने से बचने वाला समय है. हालांकि, चिंता वाली बात नहीं है.

  • वृषभ- इस राशि वाले जातकों की आय में वृद्धि होगी, नए-नए स्त्रोत खुलेंगे.

  • मिथुन- व्यापार में वृद्धि के लिए शुरू किए गए न्यू स्टार्टअप्स का लाभ मिलने लगेगा.

  • कर्क- विवादों को टालने का प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी.

  • सिंह- पुराने धन की प्राप्ति का समय है प्रयास करने से सफलता मिलेगी. 

  • कन्या- ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट करने से बचें, नुकसान की संभावना रहेगी.

  • तुला- निर्णय क्षमता को विकसित करने का समय है, सोच समझकर आगे बढ़ें.

  • वृश्चिक- प्रॉपर्टी के विवाद से बच कर अपने कार्य को आगे बढ़ाएं.

  • धनु- आध्यात्मिक व धार्मिक उन्नति के साथ साथ आय के रास्ते खुलेंगे.



ये भी पढ़ें


Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों ने किया पहला शिकार, 5 नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़ा गया थ