MP News: रुद्राक्ष वितरण महोत्सव और शिवमहापुराण कथा में फैली अव्यवस्था, श्रद्धालु नहाने के लिए दे रहे इतने रुपये
Sehore News: श्रद्धालुओं की वजह से आसपास के गांव होटल बन गए हैं. ग्रामीण इसका फायदा भी उठा रहे हैं वो श्रद्धालुओं से नहाने के लिए 200 रुपये तो रहने के लिए 2000 से लेकर 5000 तक का किराया ले रहे हैं.
भोपाल: सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक गुरुवार से शुरू हुए रुद्राक्ष वितरण महोत्सव और शिवमहापुराण कथा में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में आने से आयोजन स्थल पर अव्यवस्था फैल गई है.इंदौर-भोपाल हाईवे बीते 48 घंटों से जाम की गिरफ्त में है.इंदौर-भोपाल हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लगा है.हाइवे पर हजारों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं.लोग खाने-पीने को तरस गए हैं. वाहनों में बैठे बच्चे भूख से तड़प कर रो रहे हैं.
नेशनल हाइवे पर भयानक जाम
बता दें कि राजधानी भोपाल से सटे जिले सीहोर के गांव चितावलिया हेमा में पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करवा रहे हैं. 16 फरवरी से शुरू हुआ आयोजन 22 फरवरी तक जारी रहेगा.आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने से अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं.16 फरवरी के दिन इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे के लिए बड़ा ही कशमकश भरा रहा.लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने से घंटों तक नेशनल हाइवे पर 30 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. इससे कारण यात्रियों की सांसे फूल गईं.
बता दें कि आयोजन स्थल के आसपास करीब 15 गांव हैं.स्थिति यह है कि दूर प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं के लिए यह गांव ही होटल के रूप में तब्दील हो गए हैं.दूर के प्रदेशों से आए लोगों से ठहरने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. वहीं नहाने तक के लिए 200 रुपये वसूल किए जा रहे हैं.लोग रहने के लिए 2000 से लेकर 5000 तक दे रहे हैं.
प्रशासन का क्या कहना है
रुद्राक्ष महोत्सव ने मिनी कुंभ का रूप ले लिया है.पंडित प्रदीप मिश्रा ने ही श्रद्धालुओं को आने का आमंत्रण दिया था.लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ जाएंगे. अब आलम यह है कि आसपास के 100 किलोमीटर की सभी सड़के भारी भीड़ से गुजर रही है.सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं. प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है.प्रशासन की सभी टीमें 24 घंटे काम पर लगी हुई हैं,लेकिन कहीं ना कहीं आयोजन समिति की लापरवाही के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की जाम पूरी तरह से खुल गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें
MP News: ‘मंदिर सरकार के नियंत्रण में तो चर्च-मस्जिद क्यों नहीं’, देवकी नंदन ठाकुर ने उठाए सवाल