Watch: कीचड़ में फंसा BJP की विकास यात्रा का रथ, ग्रामीण बोले- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', वीडियो वायरल
Khandwa News: बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए बीजेपी हर इलाके में विकास यात्रा निकाल रही है.
![Watch: कीचड़ में फंसा BJP की विकास यात्रा का रथ, ग्रामीण बोले- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', वीडियो वायरल Chariot of BJP Vikas Yatra stuck in mud villager said You are worse than Congress video viral Watch: कीचड़ में फंसा BJP की विकास यात्रा का रथ, ग्रामीण बोले- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/315c2c29ce66906032b38221e47260f01675779879093651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के विधायक अपने क्षेत्रों में विकास दिखाने के लिए 'विकास यात्रा' (Vikas Yatra) निकाल रहे हैं. इसी बीच खंडवा के ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां विकास यात्रा लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक के विकास रथ का पहिया कीचड़ में फंस गया. विकास यात्रा के रथ में इतना दम नहीं था कि वह कीचड़ से निकल सके, इसके बाद पहिए को कीचड़ से निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद लेनी पड़ी. वहीं, गांव में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रमीणों ने विकास यात्रा का विरोध भी किया.
ग्रामीण बोले- तुम कांग्रेस से भी बदतर, जवाब में क्या बोले विधायक
खंडवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सोमवार को बीजेपी ने विकास यात्रा निकाली. विकास यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा ग्राम गोहलारी पहुंचे जहां उनका विकास रथ गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ में धंस गया जिसे बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला. इतना ही नहीं विकास यात्रा के दौरान की गई सभा का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यात्रा के दौरान रोहणी में विधायक देवेंद्र वर्मा पेंशन सहित अन्य योजनाएं बता रहे थे. तभी पूर्व सरपंच बलराम मिस्त्री वहां आ धमके और उन्होंने कहा कि गांव की 3 किमी की सड़क स्वीकृत नहीं कराई, तुम क्या विकास यात्रा करोगे? हम कांग्रेस को खराब समझते थे, लेकिन तुम लोग कांग्रेस से भी बदतर हो. रोड बना देना, नहीं तो वोट नहीं देंगे. इस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा-आप वोट मत देना दादा, यह तुम्हारा अधिकार है, जब सरपंच थे तो हमारे पास क्यों नहीं आए. इस यात्रा में गांव की सरपंच जुगरबाई लवकुश चौहान शामिल नहीं हुईं.
#MadhyaPradesh जब #विकास_यात्रा_MP का पहिया फसा, #खंडवा विधानसभा में विकास यात्रा लेकर निकले #BJP विधयाक का रथ कच्ची सड़क में फंसा, ग्रमीण बोले तुम #कांग्रेस से भी बदतर, विधायक ने कहा वोट मत देना #VIDEO #viral #Congress pic.twitter.com/zxOV5CkKpF
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 7, 2023
'काम कराऊंगा तो गांव में आऊंगा वर्ना नहीं आऊंगा'
वहीं जब सुबह ग्राम गोलहारी में यात्रा के दौरान रथ का पहिया कीचड़ में धंसा तो एक ग्रामीण मुकेश राव ने कहा कि गांव में माता के मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता खराब है, इसलिए गांव वालों को दो किमी घूमकर जाना पड़ता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधायक जी हमारी मांग पर बोले कि यदि काम कराऊंगा तो गांव में आऊंगा वर्ना नहीं आऊंगा. एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि गांव की गलिया और रास्ते बहुत खराब हैं.
यह भी पढ़ें:
Paper Leak के बाद NHRM नर्सिंग भर्ती परीक्षा रद्द, ग्वालियर में 15-15 लाख में बिका पर्चा, 6 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)