Kuno National Park: चीता गामिनी ने 5 नहीं छह शावकों को दिया था जन्म, भूपेंद्र यादव ने फोटो शेयर कर कही ये बात
Kuno Cheetah Cubs: कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया है. अब इसकी पुष्टि हो गई है. केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इन शावकों की फोटो शेयर हुए पोस्ट किया है.
MP Kuno National Park: एमपी में 8 दिन पहले श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई थी, जिसमें चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्म दिया था. अब इस खुशी में एक ओर इजाफा हो गया है. देख-रेख के दौरान एक शावक और मिला है. 6 शावकों की तस्वीर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि गामिनी की विरासत आगे बढ़ी. खुशी का कोई अंत नहीं है, ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं.
गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था, जो पहली बार मां बनने वाली फीमेल चीता के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है.
घास की वजह से नहीं दिख पाया था एक शावक
बता दें 10 मार्च को श्योपुर में चीता गामनी ने शावकों को जन्म दिया था. हालांकि, उस दौरान बड़ी घास होने की वजह से वन विभाग के अधिकारियों को गश्त के दौरान 5 शावक ही नजर आए थे. इन पांच शावकों की तस्वीर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेयर की थी. एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट किया है और बताया है कि शावकों की संख्या 5 नहीं 6 है. इन छह शावकों को मिलाकर अब कूनो में चीतों की संख्या 27 हो गई है.
Gamini's legacy leaps forward!
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) March 18, 2024 [/tw]
There is no end to joy: It is not five, but six cubs!
A week after the news of five cubs born to Gamini, it is now confirmed that Gamini, the South African cheetah mother, has given birth to six cubs, a record of sorts for a first-time mother.… pic.twitter.com/03ocLegBu0
चीता प्रोजेक्ट पर एक नजर
• 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीते.
• 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए.
• 26 मार्च 2023 को साशा की किडनी इंफेक्शन से मौत हो गई.
• 27 मार्च को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
• 23 अप्रैल को नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत हो गई.
• 9 मई को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत हो गई.
• 23 मई को ज्वाला के एक शावक की मौत हो गई.
• 25 मई को ज्वाला के दो और शावकों की मौत हो गई.
• 11 जुलाई को आपसी संघर्ष में मेल चीता तेजस की मौत हुई.
• 14 जुलाई को आपसी संघर्ष में मेल चीता सूरज की मौत हो गई.
• 02 अगस्त को इंफेक्शन से मादा चीता धात्री की मौत हो गई.
• 03 जनवरी 2024 को आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया.
• 16 जनवरी को नर चीता शौर्य की मौत हुई.
• 22 जनवरी को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
• 10 मार्च को चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें: MP Train News: पटरी पर चलते हुए मालवा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, रेलवे ने जिम्मेदारों को किया तलब