Cheetah Pavan in Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रह रहे सबसे अधिक शैतान चीते ओबान (पवन) की आजादी छीन ली गई है. दरअसल 21 मार्च को खुले जंगल मे छोड़े जाने के बाद से ही ओबान जंगल की सीमा पार कर शिवपुरी और उत्तर प्रदेश के झांसी की सीमा तक जा पहुंचा था. वहीं रविवार को जिस उदय नाम के चीते की मौत हुई थी, उसकी शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें उसकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना गया है. उसके अंगों के सैंपल को जांच के लिए भोपाल और जबलपुर भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
जंगल से भागकर गांवों में जा रहा था
जंगल से निकलकर वह कभी गांवों में घुस जा रहा था तो कभी उत्तर प्रदेश की सीमा में. इसे देखते हुए उसकी निगरानी कर रही टीम ने यह तय किया है कि उसे अब वापस खुला नहीं छोड़ा जाएगा. इसलिए उसे अब बेहोश करने के बाद वापस बाड़े में पहुंचा दिया गया है. इस बार उसके साथ दो मादा चीतों को भी रखा गया है. इसके बाद से अब खुले जंगल में केवल तीन चीता ही रह गए हैं. इनमें दो नर और एक मादा हैं.
उदय का हुआ पोस्टमार्टम
इस बीच दो दिन पहले मरे उदय नामक चीते की शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें उसकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना गया है.भोपाल और जबलपुर के डॉक्टरों ने पांच स्थानीय डॉक्टरों की टीम के साथ उदय का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब चार घंटे तक चली. इसमें डॉक्टरों ने उदय के हार्ट, किडनी, आंत, लंग्स औल विसरा का सैंपल लिया. इसे जांच के लिए भोपाल और जबलपुर की लैब में भेजा गया है. उदय की मौत का कारण कार्डियोआर्डेनरी फेल्योर बताया जा रहा है.उदय को कार्डियोआर्डेनरी फेल्योर क्यों हुआ इसका पता विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्टे से ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023: एमपी की इन 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह की 'खास नजर', यहां जीत के लिए तरसी कांग्रेस!