(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: केनएपी से भागा चीता 'ओबान', कई गांवों में फैली दहशत, देखने के लिए आ रहे हैं हजारों लोग
Gwalior News: केएनपी से एक चीते के भागने की खबर से एक गांव में दहशत फैल गई है, वहीं आसपास के हजारों लोग चीता देखने गोलीपुरा इलाके में आ रहे हैं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
Kuno National Park News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से ओबान नाम का नर चीता अपने इलाके से बाहर निकल आया है. वह विजयपुर क्षेत्र के जहर बड़ौदा और गोलीपुरा के खेतों में पहुंच गया. चीते के पार्क से बाहर आने की खबर से ही वहां हड़कंप मच गया. लोग लाठी-डंडा लेकर चीते की तलाश करने लगे. वहीं वन विभाग का अमला चीते को वापस पार्क के खुले जंगल में ले जाने की कोशिशें कर रहा है.इस मामले में खास बात यह है कि एक गांव में चीते की वजह से दहशत फैल गई है, वहीं आसपास के हजारों लोग चीता देखने गोलीपुरा इलाके में आ रहे हैं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
केएनपी से कब भागा है चीता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात नर चीता ओबान कूनो नेशनल पार्क से भाग गया.ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली थी. ओमान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है. इससे उसकी जानकारी मिल पाई है.इस घटना में कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है.अब वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने मे लग गई है.
एमपी के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर भागा नर चीता ओबान । गोलीपुरा गाँव मे देखा गया। पीएम मोदी @narendramodi ने जन्मदिन पर छोड़े थे नामीबिया के चीते । तीन दिन पहले चार शावकों ने भी लिया था जन्म। गोलीपुरा गाँव मे दिखा है ओबान।#kunonationalpark pic.twitter.com/aV9M3vowXK
— Dev Shrimali (@DevShrimali8) April 2, 2023
चीते का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता खेतों में निकलकर जाते हुए दिख रहा है. चीते के बाहर निकलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ओबान वही चीता है, जिसे नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया था.
नामीबिया से लाया गया है
नामीबिया से लाकर छोड़े गए चीतों में से एक मादा चीता ‘साशा’ की कुछ दिनों पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था.यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले चार शावक हैं.इसके बाद श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा है. इसके बावजूद ओबन का भागना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोड़ा था चीतों को
मध्य प्रदेश पिछले साल 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है.चार चीते खुले में घूम रहे हैं,तीन बड़े बाड़े में हैं और 12 चीते अभी क्वारंटीन में रखे गए हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: अवैध हथियारों का जखीरा देख पुलिस भी रह गई सन्न, इस जिले में शुरू हुआ बड़ा अभियान