मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आईं 16 गायें, यूपी के रहने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Chhatarpur Accident: छतरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 16 गायों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना में पांच गोवंश घायल हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आईं 16 गायें, यूपी के रहने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Chhatarpur 16 cows killed after hit by speeding truck in Madhya Pradesh two accused arrested मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आईं 16 गायें, यूपी के रहने वाले दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/abb4bd0a4ee17d16a1b40869cd9046c01725787894847651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 16 गायों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. यह मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई मध्य प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे झांसी-खजुराहो मार्ग पर कैडी गांव के पास हुई. इस घटना में पांच गोवंश घायल हुए. मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों यूपी के रहने वाले हैं.
अज्ञात वाहन की चपेट में आईं गायें
पुलिस के अनुसार, अधिकारियों को सूचना मिली कि 16 गायें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोवंश को पशु चिकित्सालय भेज गया और मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस के मुताबिक, घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), मोटर वाहन अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
फुटेज के आधार पर पुलिस ने वाहन किया जब्त
हालांकि पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान की गई और उसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश निवासी चालक धीरेंद्र कुशवाह और परिचालक प्रमोद कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पशु चिकित्सा अधिकारी आरएन सेन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 16 गायों की मौत हो गई, जबकि पांच गोवंश घायल हो गए. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को भी मिला ये पद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)