Watch: 30 फीट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की बच्ची जिंदा बाहर निकली, खुशी में परिवार ने लगाए जयकारे
MP News: इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बाहर खेलते वक्त बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई. एनडीआरएफ की टीम रवाना किया गया है.
Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में रविवार दोपहर 3 साल की एक बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललगुवां पाली में यहा हादसा हुआ. बच्ची का नाम नैनसी विश्वकर्मा है. बताया जा रहा है कि खेलते समय बच्ची अचानक खुले बोरवेल में गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम ललगुवां के लिए रवाना हुई और रेस्कूय ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरबेल की गहराई 30 फिट बताई जा रही थी, जिसमें बच्ची फंसी हुई थी. बच्ची की जान बचाने के लिए कलेक्टर-एसपी ने सुरक्षा टीमों को साथ लेकर मौके पर डटे रहे. वहीं एनडीआरएफ की टीम भी कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई.
बचाव दल के कर्मी टॉर्च चलाकर और रस्सी की मदद से उसे बचाने की कोशिश करने लगे और आखिरकार कुछ ही घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को हाथों में रस्सी बांधकर जिंदा 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. बच्ची के बाहर निकलते ही उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने नैनसी को गले लगा लिया और फिर जोर-जोर से रेस्क्यू टीम का तालियां बजाकर अभिनंदन और आभार प्रकट किया. इस दौरान मौके पर जमा कुछ लोगों ने खुशी में भगवान के जयकारे भी लगाए. रेस्कयू के दौरान का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद बच्ची को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर खुद हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए.
खुला बोरवेल कौन जिम्मेदार
खुले बोरवेल की घटनाएं कई बार सामने आई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लोगों का इसके प्रति रवैया उदासीन ही दिखता है. कई बार खुले बोरवेल को ढका नहीं जाता है और ये जानलेवा साबित हो जाता है. बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं. बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है और खेलने कूदने में मग्न बच्चों को इसका पता नहीं चलता और वो इसमें गिर जाते हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है. इस घटना में भी बोरबेल खुला हुआ था जिस वजह से 3 साल की मासूम बच्ची उसमें गिर गई.
ये भी पढ़ें: Mahakal Mandir Ujjain: क्रिकेटर KL Rahul ने वाइफ Athiya Shetty के साथ किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल