MP Crime: चुनाव से पहले बड़ी वारदात, बसपा नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या, शादी में शामिल होने आए थे छतरपुर
BSP Leader Mahendra Gupta Murder: बसपा नेता का निजी सुरक्षागार्ड जब तक फायर करने के लिए राइफल लोड करता, तब तक हमलावर फरार हो गया. सिर में गोली लगने से महेंद्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.
Chhatarpur BSP Leader Murder: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खौफनाक वारदात को सागर रोड पर एक मैरिज गार्ड के पास अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर पहुंचे थे. गोली लगने से महेंद्र गुप्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, आरोपी भी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस रात से ही जुटी हुई है.
मालूम हो, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महेंद्र गुप्ता बसपा के टिकट पर उम्मीदवार बने थे और 10,400 वोट हासिल किए थे. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बाद वह तीसरे स्थान पर थे. बसपा नेता ईशानगर कस्बे के रहने वाले थे.
महेंद्र गुप्ता के साथ एक गार्ड भी था मौजूद
डीआईजी अमित सांघी ने जानकारी दी कि सिविल लाइंस थाना के अंतर्गत सागर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव की शिनाख्त ईशानगर के रहने वाले महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है. उनके साथ एक गार्ड भी था. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जिसके प्रभारी एएसपी हैं. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ में आ जाए.
#WATCH | Chhatarpur, MP: Amit Sanghi, DIG says, " In the Civil Line PS area, one man namely Mahendra Gupta was shot dead. Body was sent for post-mortem. FIR is being registered under IPC section 302. A special team has been formed...efforts are underway to catch the culprit as… pic.twitter.com/EkFidOqbER
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2024
सेक्योरिटी गार्ड की जवाबी फायरिंग से पहले फरार आरोपी
बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद बसपा नेता के पर्सनल सेक्योरिटी गार्ड ने फायरिंग की. जब तक कुछ समझ में आता महेंद्र गुप्ता को गोली लग चुकी थी. गार्ड के मुताबिक, एक व्यक्ति ने बाइक से आकर बसपा नेता को गोली मार दी. जवाबी फायरिंग के लिए जब तक गार्ड अपनी राइफल लोड करते, हमलावर मौके से फरार हो गया. गार्ड का कहना है कि वह आरोपी को शक्ल देख कर पहचान सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: वन विभाग के निलंबित कर्मचारी के सुसाइड नोट से मचा हड़कंप, सीनियर अधिकारी पर लगाए ये गंभीर आरोप