Digvijaya Singh on VD Sharma: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर पत्थराव और हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच राजनीतिक गहमा गहमी बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर छतरपुर में हुई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से पूछा है कि उन्हें यह अधिकार किसने दिया है?


छतरपुर में हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि छतरपुर में जिस तरीके से कारों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई है वह अपनी जगह अलग बात है, लेकिन जिस प्रकार का कृत्य आरोपियों ने किया है, ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के छतरपुर ही नहीं बल्कि किसी भी इलाके में ऐसे अपराधियों को दो कदम भी चलने नहीं दिया जाएगा.


दिग्विजय सिंह क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा है, "विष्णु दत्त शर्मा जी आप सांसद हैं आपको आरोपियों पर आरोप साबित होने से पहले सजा देकर उन्हें नेश्तनाबूत करने का अधिकार किसने दिया है?" पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है, "अपने छात्र जीवन में कई बार आंदोलन करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुलिस और थानों पर पथराव किया होगा."


छात्र आंदोलन और हिंसा को जोड़ना गलत- BJP
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल जैन के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा से ही विवादित बयान देते आए हैं. छात्र आंदोलन और छतरपुर हिंसा को आपस में जोड़ना गलत है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को यह अधिकार किसने दिया कि वह पत्थराव और हिंसा करने वाले अपराधियों की पैरवी करें?



ये भी पढ़ें: इंदौर में फार्म हाउस की छत के नीचे से निकली पांच लाश, मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी