MP News: आज हम एक ऐसे मामले को लेकर आये है जहां इंसानियत को ताक पर रखकर एक इंसान दूसरे इंसान से हैवानियत कर तालिबानी सजा देते हैं. इतना ही नहीं पूरा गांव सिर्फ तमाशबीन बनकर देखता रहता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के पंचमपुर गांव में एक व्यक्ति को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. यहां ऊधा अहिरवार नाम के व्यक्ति को 2 मार्च को बिला गांव से पकड़कर लाया गया और उसे झंडू अहिरवार के मकान के सामने एक पेड़ से हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की गई. पीड़ित को दो दिन तक इसी तरह बांधकर रखा गया.
चूंकी ऊधा अहिरवार का लड़का अहिरवार समाज की लड़की को लेकर भाग गया था. जिस पर लड़की पक्ष ने दबाव बनाने के लिए कानून को अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने लड़का और लड़की की तलाश न करते हुए लड़के के पिता को बंधक बना कर हाथ पैर बांधकर दो दिन तक मारपीट की. इस दौरान पीड़ित की पत्नी गिड़गिड़ाती रही, छोड़ने की मन्नतें करती रही, लेकिन इन लोगों को रहम नहीं आया. इस दौरान पड़ित की पत्नी अपने पति को खाना खिला रही थी, क्योकि पीड़ित के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना बछौन पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
पीड़ित को दो दिन बाद छोड़ा
लड़की पक्ष के लोगों ने पीड़ित को दो दिन बाद छोड़ा, जिसके बाद पति-पत्नी दोनों अपने घर चले गये. ऊधा अहिरवार को उसकी पत्नी घर के बाहर छोड़कर शौच के लिए दस से पंद्रह मिनट के लिए चली गई. जब उसकी पत्नी घर लोटी तो ऊधा फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला. वहीं मृत्तक की पत्नी सावित्री ने बताया कि 8 से 9 लोग हमारे घर से निकले. इन्हीं ने हमारे पति को मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि हमारे पति की हत्या हुई है. अब इस पूरे मामले में 4 मार्च को मृतक की पत्नी के रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के द्वारा विशेष टीम गठित की गई थी.
जांच में पाया गया कि मृतक ऊधा अहिरवार का बेटा शंकर अहिरवार राजस्थान से कल्लन अहिरवार निवासी ग्राम पीरा थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर की लड़की को अपने साथ भगा ले गया था. लड़की के पिता राजस्थान में इसकी रिपोर्ट की थी. इसी बात पर लड़की के परिवार वाले झंडू अहिरवार, सरिया अहिरवार, गनेशा अहिरवार, रामनरेश अहिरवार, कल्लन उर्फ राजू अहिरवार, सूरजराज अहिरवार द्वारा मृतक को बंधक बनाया गया. 2 मार्च को मृतक को बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. इसी बात से मृतक ने 4 मार्च को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली.
पकड़े गये आरोपी
- मुख्य आरोपी राजू उर्फ कल्लन अहिरवार पिता गेहरू निवासी पीरा थाना लवकुशनगर
- सूरज पिता राजू अहिरवार निवासी पीरा थाना लवकुशनगर
- झंडू अहिरवार पिता हुमना निवासी पंचमपुर
- सरिया अहिरवार पिता हुमना निवासी पंचमपुर अहिरवार
- गणेश अहिरवार पिता परसदवा निवासी पीरा थाना लवकुशनगर
ये भी पढ़ें: Ujjain: उज्जैन संभाग के इन जिलों में कंजर गिरोह का प्रभाव, क्या अपराध के ग्राफ में कमी लाएगी 'ऑपरेशन मुख्यधारा'?