Chhatarpur: बदमाशों ने बाइक का कर्ज चुकाने के लिए बंदूक की नोक पर लूटी बस, 2 घंटे में गिरफ्तार
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में शुक्रवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी बस में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट की. इस घटना के दो घंटे की भीतर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में शुक्रवार (6 सितंबर) को दो नकाबपोश लोगों ने एक निजी बस में चढ़कर बंदूक की नोक पर कुछ यात्रियों को लूट लिया. हालांकि, दो घंटों के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब आरोपियों से वारदात की वजह पूछी तो दोनों ने एक ही वजह बताई.
उन्होंने बताया कि एक आरोपी को मोटरसाइकिल की किस्त भरना थी, जबकि दूसरे आरोपी को गिरवी रखी मोटरसाइकिल छुड़ानी थी. इसी के चलते दोनों देशी कट्टा लेकर बस लूटने निकल पड़े थे. छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र में जब बस नंबर एमपी 16 पी 0451 में लूट की सूचना पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.
वहीं इस मामले को लेकर खजुराहो के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन को फोन करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बस लूटने जैसी वारदात गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि गरीबों से लूटे गए सामान उन्हें वापस मिलना चाहिए. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के दो घंटे बाद ही आरोपी राहुल तिवारी और राजेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि दोनों ही आरोपी तर्रा गांव के रहने वाले हैं. दोनों के ऊपर कर्ज था.
आरोपियों ने बताई लूट की वजह
इनमें से एक आरोपी को मोटरसाइकिल की किस्त भरना थी, जबकि दूसरे को गिरवी रखी मोटरसाइकिल छुड़ानी थी. इसी के चलते उन्होंने वारदात का अंजाम दिया है. आरोपी राहुल तिवारी और राजेंद्र पटेल ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लिया था.
इसके बाद जब नमन ट्रैवल्स की बस लवकुश नगर से सतना के लिए जा रही थी, तो रास्ते में उन दोनों ने बस को रोक कर देशी कट्टे की नोंक पर यात्रियों से पैसे लूट लिए. यहां तक की 50 रुपये नहीं छोड़े. बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें- Watch: जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा था आटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप