MP के छतरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद, भीड़ ने थाने पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया. नाराज लोगों ने सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

MP News: छतरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया. नाराज लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. थाना प्रभारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. कलेक्टर-एसपी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि बुधवार की शाम नाराज लोगों ने सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. टीआई अरविंद कुंजर का आईसीयू में इलाज जारी है. कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना.
छतरपुर सिटी कोतवाली थाने पर पथराव का मामले में डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा कि पथराव करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. 300-400 लोगों ने जमा होकर पथराव किया है. 10 मिनट तक थाने में उपद्रव चलता रहा. फिलहाल पुलिस मार्च और गस्त लगातार जारी है. शहर का माहौल शांतिपूर्ण है.
आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण भड़का विवाद
विवाद भड़कने का कारण समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी बताई जा रही है. बुधवार शाम करीब 5 बजे समाज के लोग शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे. धीरे-धीरे थाने के बाहर लोगों की संख्या बढ़ती गई. लोग थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों के पास हथियार और पत्थर थे. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की. बढ़ती भीड़ को देखकर थाने का मेन गेट बंद कर दिया गया. गेट बंद होते देख प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गये.
पथराव में थाना प्रभारी समेत दो जवान घायल
समाज विशेष के लोगों को समझाने थाना प्रभारी गेट पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. दो पुलिस कर्मी सहित थाना प्रभारी पथराव में घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत को देखकर थाना प्रभारी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी को सिर, हाथ, पैर और सीने पर पत्थर लगे हैं.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

