MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सरकारी स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति ने ऐसी डिमांड रखी दी कि टीचर भी हैरान हो गए. उस नशेबाज व्यक्ति ने तलवार लहराकर छात्राओं के साथ पढ़ाई करने की डिमांड स्कूल प्रबंधन के सामने रख दी. जब स्कूल प्रबंधन ने बनियान में नशे की हालत में पहुंचे युवक को क्लास में बैठने से मना कर दिया तो वह तलवार लहराता हुआ फिर स्कूल पहुंच गया. इस दौरान स्कूल में खलबली मच गई. आरोपी युवक ने कुछ विद्यार्थियों के साथ मारपीट भी की.


छतरपुर पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने बताया कि भगंवा थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल सिमरिया में 2 सितंबर को एक युवक नशे की हालत में पहुंच गया. उसने छात्राओं के साथ बैठकर पढ़ाई करने की डिमांड स्कूल प्रबंधन के सामने रख दी. वह अर्धनग्न अवस्था में था. उसने बनियान पहन रखी थी.




इस दौरान प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार जैन ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह विद्यालय में पढ़ाई करने की बात पर अड़ गया. इसके बाद शिक्षकों ने उसे बड़ी मुश्किल से स्कूल से रवाना किया. वह कुछ देर के लिए चला गया और फिर घर से तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. जैसे ही आरोपी नशेबाज ने तलवार लहराई, वैसे ही स्कूल में खलबली मच गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर विद्यार्थियों के परिजन स्कूल पहुंच गए और फिर नशेबाज को वहां से रवाना किया गया.


भगवा थाने में एफआईआर दर्ज


पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. स्कूल प्रशासन की ओर से ही अभी जानकारी दी गई है कि पहले भी दो बार वह ऐसे ही हंगामा करने के लिए स्कूल पहुंचा था.


आरोपी के परिवारवालों के माफी मांगने पर स्कूल प्रशासन ने शिकायत नहीं की थी. अब पूरे मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी निकाल रही है. अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें: MP में अमानक दवाओं की सप्लाई पर चिकित्सक महासंघ अलर्ट, CM मोहन यादव को लिखी चिट्ठी में की ये मांग