Gas Cylinder Blast in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 20 से 25 लोगों के जख्मी होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हादसा छतरपुर के बिजावर बस स्टैंड के पास हुआ है.
सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी को छतरपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये घटना पेटीज के ठेले पर हुई है.
पेटीज के ठेले पर गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद हादसा
छतरपुर में रविवार का बाजार होने के कारण बस स्टैंड पर भीड़ अधिक थी. बस स्टैंड पर साहू नाम का व्यक्ति पेटीज का ठेला लगाए हुए था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठेले पर लगे हुए गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा. ये गैस आसपास फैल गई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.
आशंका है कि घायलों में करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे हो सकते हैं. क्योंकि बच्चे पेटीज ज्यादा पसंद करते हैं और घटना के समय वहां अधिक संख्या में रहे होंगे.
एमपी के धार में कुछ महीने पहले हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले जून में मध्य प्रदेश के धार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी. पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के तहत छत्रछाया कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर में धमाके के साथ आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया.
इसके बाद घर में रखे एक के बाद एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आग लगने के बाद 6 गैस सिलेंडर में धमाके हुए. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
अभी पिछले महीने यानी अक्टूबर में छतरपुर के हरपालपुर में अचानक एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ. फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया गया कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
ये भी पढ़ें: