Chhatarpur Girl Rescue: छतरपुर में बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल निकली, 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के दौनी गांव में दोपहर तीन बजे के आसपास राकेश कुशवाहा की डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी थी. पुलिस बल ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें आर्मी की मदद भी ली गई.
Chhatarpur Girl Rescue: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तड़के बच्ची को बाहर निकालने में प्रशासन कामयाब हुआ. बच्ची को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत जिला अस्पताल रवाना हो गई. फिलहाल बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है.
जिला मुख्यालय से करीब 32 किमी दूर नौगांव थाना के दौनी गांव में दोपहर तीन बजे के आसपास राकेश कुशवाहा की डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी थी. सबसे पहले तहसीलदार सुनीता सहानी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा और गरोली चौकी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. पुलिस बल ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें बाद में आर्मी की मदद भी ली गई.
सीसीटीवी में सुनाई दे रही थी बच्ची की आवाज
इससे पहले रेस्क्यू टीम द्वारा रात लगभग 10 बजे गड्ढे को गहरा करने का काम शुरू किया गया. मौके पर कलेक्टर और एसपी सहित रेस्क्यू दल के सदस्य, मेडिकल टीम मौजूद थी. इस दौरान कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि बच्ची हलचल कर रही थी और सीसीटीवी में उसकी आवाज भी सुनाई दे रही थी. उसे ऑक्सिजन सपोर्ट दिया गया. स्वास्थ्य सुविधा युक्त एम्बुलेंस भी बुलाई गई. समान्तर पोल बनाकर रेस्क्यू कार्य प्रशासन, पुलिस और आर्मी टीम ने मिलकर किया और बच्ची को 13 से 15 फिट की गहराई से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: जबलपुर में अब प्राइवेट लैब में नहीं होगा कोरोना टेस्ट, जानें क्यों
MP News: CDS जनरल रावत की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स पहुंचा सलाखों के पीछे