Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नकाबपोश गुंडों ने स्कूल में घुसकर बच्चों को पीटा. यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है. शुक्रवार को यह घटना हुई, जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट का केस दर्ज किया. इस घटना की वजह एक स्कूल टीचर का गांव के कुछ लोगों से निजी विवाद बताया जा रहा है.


बताया जाता है कि स्कूल में घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने बच्चों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान बच्चे सहमे नजर आए. वीडियो में बच्चे अपनी जान बचाकर भागते देखे जा सकते है. कुछ देर के लिए स्कूल में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. वायरल वीडियो में आरोपियों की बेखौफ गुंडागर्दी देखी जा सकती है.



क्लास में घुसकर करने लगे हुड़दंग


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गंज निवासी 25 वर्षीय अनिरुद्ध शुक्ला गांव में ही मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा वे एलटी फाउंडेशन एजेंसी के माध्यम से यहां के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 8वीं तक के बच्चों को कंप्यूटर पढ़ाते हैं. पिछले दिनों मोटर साइकिल रिपेयरिंग को लेकर उनका गांव में ही विवाद हुआ था. शुक्रवार की सुबह 11 बजे जब अनिरूद्ध शुक्ला स्कूल में बच्चों की क्लास ले रहे थे, तभी आरोपी करन शर्मा, संजू शर्मा, दीपक कुशवाहा, छोटू शर्मा और उनके कुछ अन्य साथी क्लास में उपद्रव करते हुए घुस गए. सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे.


सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर हाथ में लाठी और तलवार लहराते हुए बच्चों के बीच से गुजरे और शिक्षक के साथ मारपीट की. इस दौरान छात्र संदीप अहिरवार, सीता रजक, रिमझिम नामदेव, आरती रजक और गुडिया रजक को भी चोटें आई हैं. बमीठा थाना प्रभारी पीआर डाबर के मुताबिक चार नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Sidhi Bus Accident: मध्य प्रदेश में रैली से लौट रहीं 3 बसों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 20 घायल