(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhatarpur Firing: होली के रंग में मचा भंग, सरेआम युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Chhatarpur Holi Firing Case: होली मिलन समारोह में गोलीबारी से भगदड़ मच गयी. सीसीटीवी कैमरे में भागते लड़कों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है.
Chhatarpur Murder Case: छतरपुर में होली के दिन सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सिर में गोली मार कर युवक की जान ले ली.
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान हरिओम शुक्ला के रूप में की गयी है.
होली के दिन सरेआम गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक महोबा रोड स्थित हरिओम शुक्ला होली मिलन समारोह में गया हुआ था. होली खेल रहे अज्ञात आरोपियों ने हरिओम शुक्ला के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही हरिओम शुक्ला की मौके पर मौत हो गयी. दिन दहाड़े हत्या से होली की खुशियों में मातम पसर गया. मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई.
फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
घटना के पीछे बताया जा रहा जमीन विवाद
पूछताछ में शुरुआती तौर पर पता चला है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिये हैं. होली के दिन दिन दहाड़े बीच रोड पर हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई.
पुलिस को घटनास्थल के पास लगा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. सीसीटीवी फुटेज में दर्जनों लड़के भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में हरिओम की हत्या की गई है.
Bhopal News: भोपाल के 5 स्टार होटल जहांनुमा के मालिक ने खुद को मारी गोली, इस वजह से उठाया कदम