Chhatarpur News: नई जॉब लगने की खुशी में दर्शन करने गए थे बनारस, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Chhatarpur News: दुर्घटना में परिवार के 3 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय पुत्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जॉब लगने की खुशी में परिवार काशी विश्वनाथ दर्शन करके लौट रहा था.
![Chhatarpur News: नई जॉब लगने की खुशी में दर्शन करने गए थे बनारस, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत Chhatarpur Madhya Pradesh Four members of a family died in a road accident in Banda ANN Chhatarpur News: नई जॉब लगने की खुशी में दर्शन करने गए थे बनारस, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/82bcce04c6a22eb4e2be7ed9a0174827_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सड़क हादसे में पति, पत्नी, मां और बच्ची की मौत हो गई. छतरपुर (Chhatarpur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्रीन एवेन्यू निवासी राकेश सिंह अपने परिवार के साथ नई जॉब लगने की खुशी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple), बनारस (Banaras) दर्शन करने गए थे. लौटते समय बांदा जिले में उनकी कार पेड़ से टकरा गई.
बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय पुत्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राकेश सिंह, उनकी पत्नी वंदना सिंह, पुत्री अनिका सिंह और उनकी माता की हादसे में जान गई. पुलिस ने बताया कि राकेश सिंह ग्रेनाइट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे. उनकी नई जॉब लगने की खुशी में अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ बनारस दर्शन करके लौट रहे थे.
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी
भिलाई के रहने वाले थे
लौटने के दौरान रास्ते में बांदा जिले के पास यह घटना घटित हुई. यह दुर्घटना करीब सुबह 10:00 बजे की बताई गई है. बताया जाता है कि राकेश सिंह भिलाई के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल छतरपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू में रह रहे थे. वहां उन्होंने अपना खुद का घर बनाया था.
Vidisha News: 18 दिनों से हड़ताल पर बैठी हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ‘भीख’ मांगकर जताया विरोध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)