MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. तीन बच्चों को रस्सी से बांधकर हरपालपुर कस्बे में परेड कराया गया. गांववालों को बच्चों पर चोरी का संदेह था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि इससे पहले रविवार को पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. तीनों को रस्सी से बांधकर हरपालपुर में परेड परेड कराया गया. एक नाबालिग ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैलाश द्विवेदी और देव परमार के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुरानी गल्ला मंडी इलाके में रविवार की सुबह, जेबकतरे और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


तीन नाबालिगों को रस्सी से बांधकर कराया परेड


एक अधिकारी ने पहले बताया कि नाबालिगों की परेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने रविवार को बताया, 'धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. वीडियो में लोग नाबालिगों को तालिबानी सजा देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तीनों को पकड़कर रस्सी से बांध दिया. रस्सी से बांधने के बाद तीनों की परेड कराई है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गयी. लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी की घटना बढ़ने से लोग काफी नाराज थे. 


ये भी पढ़ें-


इंदौर के इस सरकारी अस्पताल में एक बिल्ली की वजह से बिजली गुल, घंटों परेशान रहे मरीज और डॉक्टर