बागेश्वर धाम जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Chhatarpur Accident: बागेश्वर धाम की ओर जा रहे इस ऑटो में क्षमता से तीन गुना ज्यादा यात्री सवार थे. ट्रक की टक्कर से ऑटो चकनाचूर हो गया. मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.
Chhatarpur Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. छतरपुर में तेज गति और लापरवाही पूर्वक ट्रक चला कर चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो बागेश्वर धाम की ओर जा रहा था. इस दौरान नेशनल हाईवे 39 पर ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक छतरपुर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु बागेश्वर धाम जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव बड़ी मुश्किल से ऑटो से बाहर निकाले गए.
सरकार की ओर से मिलेगी आर्थिक सहायता
छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने जानकारी दी है कि खजुराहो-झांसी हाईवे पर एक ऑटो-टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत में 13 लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हैं. घायलों में से भी चार को ग्वालियर रेफर किया गया है.
कलेक्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिन 7 लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को तत्काल मुख्यमंत्री आर्थिक कोष से सहायता प्रदान की जा रही है और घायलों को भी आज ही आर्थिक सहायता प्रदान कर दी जाएगी. सभी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
ऑटो में 11 लोग थे सवार
पुलिस के मुताबिक, हादसा करीब 5:15 बजे सुबह हुआ है. उस समय ऑटो में 11-12 लोग बैठे थे. रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की ओर जा रहा था. ऑटो पूरी तरह ओवरलोडेड था. उसमें क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी बैठी हुई थी. दूसरी तरफ ट्रक चालक भी काफी तेज गति और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक ऑटो को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया.
यह भी पढ़ें: जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर बड़ा हमला, भोपाल और इंदौर की घटनाओं का जिक्र कर कही ये बात