Chhatarpur News: छतरपुर जिले में घटिया सड़क निर्माण की पोल खुली है. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत बरसों बाद सरसेड़ से चपरन गांव तक सड़क बन रही है. ग्रामीणों के वायरल वीडियो ने घटिया सड़क निर्माण की कहानी जाहिर कर दी. ग्रामीणों ने हाथों से डामर निकालकर लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को दिखाया. गुस्साए अधिकारी ने वीडियो बना रहे ग्रामीण का मोबाइल छीन लिया. मामला हरपालपुर में ग्राम पंचायत सरसेड़ से चपरन गांव तक की सड़क का है. ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन पहले डाला गया डामर हाथों से निकालने पर उखड़ रहा है.


आजादी के 76 साल बाद पक्की सड़क का सपना साकार


पुष्पेंद्र भदौरिया ने सड़क निर्माण में डामर के इस्तेमाल को मिलावटी करार दिया है. उनका कहना है कि सड़क एक महीने भी टिक जाए तो पर्याप्त होगा. चपरन गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार की करतूत को वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सरसेड़ से चपरन गांव तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. आज़ादी के 76 सालों बाद गांववालों को पक्की सड़क का सपना साकार हो रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी लगभग एक किलोमीटर की सड़क पर डामर डाल चुकी है.






लोगों ने घटिया निर्माण का वीडियो बनाकर किया वायरल


आरोप है कि चार दिन पहले डाले गये डामर की हालत बदतर है. हाथों से निकालने पर डामर उखड़ रहा है. बेस बनाने में सड़क निर्माण के मानकों का पालन कार्यदायी संस्था ने नहीं किया. इस्तेमाल किए डामर में भी मिलावट है. सड़क निर्माण की निगरानी लोक निर्माण विभाग कर रहा है. उपयंत्री के सामने हाथों से सड़क का डामर खोद कर ग्रामीणों ने दिखाया. उपयंत्री ने ग्रामीणों को धमकाते हुये वीडियो न बनाने की बात कही. उन्होंने सड़क निर्माण को गुणवत्तापूर्ण बताया है. ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण की जानकारी जिला कलेक्टर को फोन पर देने के साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत की है.


Jabalpur: वक्फ बोर्ड की जमीन के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, महिलाओं ने किया हंगामा